मुजफ्फरपुर, मई 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। डिजिटल परिवर्तन में लैंगिक समानता पर काम हो रहा है। इंग्लैंड और यूरोप की तरह अब हमारे देश में भी लैंगिक समानता पर बेहतर तरीके से काम हो रहा है। इसका असर भी अब यहां देखने को मिल रहा है। ये बातें शनिवार को एमआईटी में आईईआई लोकल सेंटर में वर्ल्ड टेलिकम्यूनिकेशन एंड इनफॉर्मेशन सोसाइटी डे पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीएसएनएल के जीएम देवानंद सहाय ने कही। एमआईटी के प्राचार्य डॉ. एमके झा ने कहा कि यह दौर बदलाव का है। इंजीनियर एसके मिश्रा, एके श्रीवास्तव, शशांक पाठक समेत अन्य वक्ताओं ने टेलिकम्यूनिकेशन में लैंगिक समानता से संबंधित नए विकास जो देश में बीएसएनएल की तरफ से किये जा रहे हैं, इसपर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में सवाल-जवाब का सत्र भी रखा गया था। संचालन रेणुका कुमारी और धन्यवाद ज्ञाप...