रांची, मई 9 -- रांची, वरीय संवाददाता। स्टेशन रोड गुरुद्वारा के मुख्य ग्रंथी हरनाम सिंह ने कहा कि पाकिस्तान पर भारतीय सैन्य बल की कार्रवाई समय की मांग है। देश की सुरक्षा व अखंडता को लेकर किसी स्तर से समझौता नहीं किया जा सकता है। इस लिहाज से हर स्तर पर करारा जवाब देना जरूरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साहसिक निर्णय प्रशंसनीय है। उनकी राष्ट्र सर्वोपरि नीति को हम सभी का नैतिक समर्थन है। उन्होंने कहा कि यही मौका है जब आतंकवाद को खाद-पानी देने वाले पाकिस्तान को नेस्तनाबूद कर दिया जाए। इससे दुनियाभर में आतंकवाद को प्रश्रय देने वालों के बीच संदेश जाएगा कि उनका भी भविष्य में यही हश्र होने वाला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...