दरभंगा, अक्टूबर 18 -- दरभंगा। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद, नई दिल्ली की उत्प्रेरणा तथा राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद, बिहार की सहभागिता से क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक, दरभंगा प्रमंडल द्वारा किलकारी, प्लस टू आरएनएम राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, लहेरियासराय में मानव जाति के लाभ के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर प्रमंडल स्तरीय विज्ञान नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में समस्तीपुर जिले के एसआरजेएसए उच्च विद्यालय, चक हबीब, विभूतिपुर द्वारा उप विषय स्मार्ट खेती के अंतर्गत शिक्षक गौतम बिहारी द्वारा लिखित, प्रधानाध्यापक रत्नेश कुमार द्वारा निर्देशित तथा वर्ग नवम के छात्रों अमोल कुमार, प्रिंस कुमार, प्रिंस कुमार द्वितीय, आयुष राज, आदित्य कुमार, राजा बाबू एवं ओम कुमार द्वारा मंचित नाटक भारतीय किसान प्रथम विजे...