नई दिल्ली, जुलाई 11 -- मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने ओडिशा के पार्टी नेताओं को कहा कि अगर भाजपा को हराना है तो सभी नेताओं को एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी। संविधान बचाओ रैली के बाद खरगे, राहुल गांधी और पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने राज्य के नेताओं के साथ बंद कमरे में दो बैठकें कीं। पहली बैठक में राजनीतिक मामलों की समिति के सदस्य शामिल हुए, जबकि दूसरी में ओडिशा के विधायक और पदाधिकारी मौजूद थे। -- राहुल गांधी से मिली नन्हीं नीलम ने खुशी जताई कटक की रहने वाली नौ साल की नीलम बस्तिया उस समय बेहद खुश हो गई, जब उसकी मुलाकात राहुल गांधी से मंच पर हुई। नीलम ने बताया, मैंने राहुल गांधी को गले लगाया. उन्होंने मेरा नाम पूछा और मुझे चॉकलेट भी दी। नीलम ने मुस्कराते हुए कहा, मैंने उन्हें बताया कि मुझे गणित बहुत पसंद है और मैं इसमें अच्छे...