अल्मोड़ा, अप्रैल 24 -- अल्मोड़ा, कार्यालय संवाददाता। बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबडेकर जयंती अवसर पर गुरुवार को भाजपा ने सम्मेलन का आयोजन किया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महेश नयाल ने की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने ही बाबा साहेब के सपनों को साकार किया। पातालदेवी स्थित पार्टी कार्यालय में हुए कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि बाबा साहब ने सबको वोट देने का अधिकार दिया। वहीं, कांग्रेस ने हर बार उन्हें अपमानित करने का काम किया। आज भाजपा सभी वर्गों को साथ लेकर देश के विकास में अग्रसर है। संयोजक धर्मेंद्र बिष्ट ने अतिथियों का स्वागत किया। यहां दर्जा राज्य मंत्री सुरेश भट्ट, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, पूर्व विस उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, मेयर अजय वर्मा, गोविन्द पिल्खवाल, रवि रौतेला, रमेश बहुगुणा, कैलाश गुरुरानी, ललित लटवाल...