कौशाम्बी, जून 25 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। पूरामुफ्ती थाने के अहमदपुर पावन गांव निवासी रामजी विश्वकर्मा ने बताया कि वह दो भाई हैं। उसके पिता सुकरू के पास गांव में दो मकान है। अपनी जिंदगी में ही पिता ने एक-एक मकान दोनों भाई को सौंप दिया था। आरोप है कि पिता की मौत के बाद बड़ा भाई उसके हिस्से के मकान को बेच दिया। जानकारी पर जब विरोध किया तो भाई ने उसे गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने थाने जाकर आरोपी भाई के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...