झांसी, फरवरी 17 -- झांसी (मऊरानीपुर), संवाददाता ग्राम पंचायत ढ़करवारा स्थित कबाई माता मंदिर परिसर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में आस्था उमड़ पड़ी। कथावाचक आचार्य पं. सत्यप्रकाश गौड़ ने भगवान की महिमा का विस्तार पूर्वक वर्णन किया जा रहा है जिसे सुनकर भक्तगण भक्ति भाव में डूब रहे है। उन्होंने कथा के चौथे दिन भगवान शिव और मोहिनी अवतार के प्रसंगों का मार्मिक वाचन करते हुए कहा कि जब भगवान विष्णु ने मोहिनी रूप धारण किया तो स्वयं भगवान शिव भी उनके मोह में मोहित हो गए। भगवान विष्णु ने वामन अवतार धारण कर राजा बलि के यज्ञ में पहुंचकर तीन पग भूमि दान में मांगी जिससे उन्होंने तीनों लोकों को अपने चरणों में समेट लिया। कथा व्यास ने भगवान श्रीराम के पावन चरित्र, उनकी मर्यादा और आदर्श जीवन को सुनाया जो हर युग में प्रेरणादायक रहेगा। आचार्य ने भगवान श्रीकृष्ण ...