भभुआ, मई 2 -- लोहदी गांव में श्रीमद्भागवत कथा के दौरान बैकुंठजी महाराज ने कही कई गांवों के श्रद्धालु पहुंचे कथा सुनने व यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। मानव का कल्याण इस कलयुग में भक्ति से होगा। भक्ति में भगवान के प्रति प्रेम होना चाहिए। प्रेम हमारे मन, बुद्धि व चित से होना चाहिए। भगवान का जन्म धराधाम पर मानव कल्याण के लिए ही होता है। यह बातें लोहदी गांव में शुरू श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम दिन गुरुवार को कथावाचक बैकुंठ जी महाराज ने कही। उन्होंने रामायण की चौपाई सुनाते हुए कहा कि जब-जब होई धर्म के हानि, बाढ़े ही असुर अधम अभिमानी, तब तब प्रभु धरही शरीरा, हर ही सजन सब पीरा। उन्होंने इसका अर्थ समझाते हुए कहा कि जब-जब धराधाम पर पाप, दुराचार, अत्याचार बढ़ता है, तब-तब उसका नाश करने के लिए भगवान का अवतार होता है। उन्होंने ...