दरभंगा, मई 23 -- दरभंगा। मधुबनी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के माइक्रोबायोलॉजी के पूर्व विभागाध्यक्ष एवं श्रीराम जानकी सेवा संस्थान, दरभंगा के अध्यक्ष डॉ. जगत नारायण नायक रचित नयी काव्य पुस्तिका 'भक्त और भगवान का विमोचन गुरुवार को किया गया। मां जानकी पिता सीताराम सेवा संस्थान, दरभंगा तथा भारत विकास परिषद, भारती- मंडन शाखा, दरभंगा के तत्वावधान में कार्यक्रम हुआ। समारोह में लनामिवि के पूर्व डीन प्रो. प्रभाष चन्द्र मिश्र, श्रीनारायण मेडिकल कॉलेज, सहरसा के प्रधानाचार्य डॉ. दिलीप कुमार झा, लनामिवि के संस्कृत प्राध्यापक डॉ. आरएन चौरसिया आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...