लखनऊ, अप्रैल 28 -- महिला अफसर ने न्यूयार्क बताया, योगी राज में कैसे बदला उत्तर प्रदेश - संयुक्त राष्ट्र में विश्व के सामने भारत की 'ग्राउंडब्रेकिंग डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन' का पेश किया गया खाका लखनऊ, विशेष संवाददाता ब्रांड यूपी का डंका अब संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में भी बजने लगा है। भारत के राज्यों में से केवल यूपी को 'ब्रांड यूपी को प्रमोट करने का मौका मिला। राज्य की आईटी व इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग की विशेष सचिव नेहा जैन ने 'उत्तर प्रदेश: डिजिटल व समावेशी विकास में ग्लोबल साउथ का भागीदार विषय पर 27 से अधिक देशों की उपस्थिति में योगी सरकार का पक्ष रखा। नेहा जैन ने न्यूयार्क में वैश्विक संस्थाओं के सामने उत्तर प्रदेश को 'मोस्ट फेवर्ड डेस्टिनेशन के तौर पर प्रोजेक्ट करते हुए प्रदेश में नए अवसरों पर मिल कर कार्य करने का आमंत्रण भी दिया। यूएन में भारत...