वाराणसी, जुलाई 29 -- रोहनिया (वाराणसी) संवाद। राजातालाब क्षेत्र के पंचक्रोशी मार्ग पर सोमवार दोपहर बाद 'बोल बम का उद्घोष करने पर गोलबंद कुछ लोगों ने दो कांवरियों के कपड़े फाड़ने के साथ उनकी पिटाई की। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने पर अन्य कांवरियों और ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जंसा-राजातालाब मार्ग पर जाम लगा दिया। आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। उधर जाम लगाए लोगों को हटाने के लिए पुलिस को हल्के बल का प्रयोग करना पड़ा। शाम पांच बजे पीड़ित कांवरियों की तहरीर पर जंसा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा देकर पुलिस अधिकारियों ने भीड़ को शांत कराया। देर शाम मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में राजातालाब थाना क्षेत्र के...