कौशाम्बी, जुलाई 22 -- राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सिराथू में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, महिला सशक्तीकरण, बाल विवाह एवं बालश्रम आदि विषयों पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ़ वूमेन की टीम ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, स्पॉन्सरशिप योजना तथा 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 1090 वूमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन एवं 108 एंबुलेंस सेवा सहित सभी हेल्पलाइन नम्बरों के उपयोग की जानकारी दी गई। साथ ही बाल विवाह के विरुद्ध दंड और अपराध के प्रति जागरूक किया। किशोरियों को गुड टच, बैड टच एवं माहमारी में साफ-सफाई रखने के बारे में बताया। कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष तथा खंड शिक्षा अधिकारी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...