बेगुसराय, नवम्बर 18 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। राष्ट्रीय नवजात सप्ताह और भारत सरकार के महत्वपूर्ण अभियान 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के तहत मंगलवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। तेलिया पोखर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 24 पर आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं, शिशुओं और उनके परिवारों को नवजात शिशु की उचित देखभाल और बालिकाओं की शिक्षा के प्रति संवेदनशील बनाना था। इस पहल में आईसीडीएस, डब्ल्यूसीडी (महिला एवं बाल विकास) और पिरामल फाउंडेशन ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में नवजात बालिकाओं का सम्मान किया गया। इसने 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के संदेश को गहराई से पुष्ट किया। इस अवसर पर दो नवजात बालिकाए वैष्णवी और शिवांशी और उनके परिवारों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। उन्हें ठंड से बचाव के लिए गर्म कंबल भी भेंट किए गए। यह कदम...