मोतिहारी, सितम्बर 28 -- तेतरिया,निसं। बिहार में इस बार बदलाव निश्चित होगा, महागठबंधन के पक्ष में सभी लोग गोलबंद हो चुके हैं। उक्त बातें पीपरा विस क्षेत्र से महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी राजमंगल प्रसाद ने रविवार को नोनीमल,डेरवा में पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थक को सम्बोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि बीस बर्ष में नीतीश कुमार को वृद्धा पेंशन बढ़ाने, महिलाओं को आर्थिक मजबूती करने, बिजली फ्री करने की याद नहीं थी। जब तेजस्वी यादव ने घोषणा की तो तब उनका नकल करने लगे। कहा कि चुनाव आता है तो एनडीए के विधायक शिलान्यास करने लगते हैं जो सिर्फ जनता को धोखा देकर वोट लेने का प्रयास है। लेकिन इस बार जनता धोखा नहीं खायेगी। मौके पर पूर्व मुखिया राजद नेता अवधलाल राय, पूर्व सरपंच हरदेव राय,सीपीएम के मुकेश कुमार यादव, बिरेंद्र यादव, जालंधर यादव, पूर्व जिप शं...