मोतिहारी, जून 21 -- मधुबन, निज संवाददाता। मधुबन में जन सुराज की आयोजित सभा में शुक्रवार की शाम प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में जनता का राज कायम करना होगा। बच्चों का भविष्य व मजदूरी रोकने के लिए बिहार में बदलाव की जरूरत है। आगामी 5 महीने के बाद बिहार में बदलाव होना तय है। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर मधुबन गौशाला की भूमि पर जनसभा को संबोधित करते हुए ये बातें कही । एनडीए पर हमला करते हुए कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद बिहार के सैकड़ों बच्चों के शरीर पर सूती कपड़ा या पैरों में चप्पल नहीं है। इस बार वोट लालू,नीतीश और मोदी के लिए नहीं देना है। वोट बिहार में बदलाव के लिए देना है। वोट अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए देना है। अध्यक्षता राधेश्याम यादव ने की व संचालन रविश मिश्रा ने किया। मौके पर विजय कुमार कुशवाहा,...