मोतिहारी, नवम्बर 10 -- पहाड़पुर/पकड़ीदयाल,निज संवाददाता। मशहूर भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह ने कहा है कि बिहार में एक बार फिर विकास की तेज रफ्तार वाली एनडीए सरकार बनानी है। एनडीए सरकार में बिहार में तेजी से विकास हुआ है। वे गोविंदगंज व मधुबन विधानसभा क्षेत्र में सभाओं को संबोधित कर रहे थे। फिल्म स्टार पवन सिंह ने गोविंगगंज विधानसभा क्षेत्र के पहाड़पुर हाई स्कूल के खेल मैदान में एनडीए समर्पित लोजपा आर प्रत्याशी राजू तिवारी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। यहां पवन सिंह के मंच पर पहुंचते ही लोगों की भीड़ बेकाबू हो गई। यहाँ तक की बांस के लगे बैरियर को भीड़ ने तोड़ दिया। भीड़ पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस को लाठी भांजनी पड़ी। इधर, इधर, फिल्म स्टार पवन सिंह ने मधुबन विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राणा रंधीर सिंह के पक्ष में पकड़ीदयाल में...