हल्द्वानी, जुलाई 21 -- हल्द्वानी, संवाददाता। मेयर से नजूल भूमि पर बिजली, पानी के कनेक्शन पर बिना एनओसी के लगाई गई रोक हटाने की मांग की गई है। सोमवार को वार्ड-14 टनकपुर रोड के निवासियों ने मेयर को ज्ञापन सौंपकर कहा कि बिना निगम की एनओसी के ऊर्जा निगम और जल संस्थान नया कनेक्शन नहीं दे रहे हैं। कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं होने से बाद भी कनेक्शन नहीं दिए जा रहे हैं। इससे लोगों के बिजली पानी के अधिकार का उल्लंघन हो रहा है। उन्होंने एनओसी की बाध्यता खत्म करने की मांग की है। वहीं अतिक्रमण के नाम पर घरों पर लगे निशान हटाने की मांग की गई। इस दौरान पार्षद धर्मवीर शासक, जयमल भारती, विशिष्ट प्रसाद, विकास गौतम, अर्जुन, अतर सिंह, लल्लन प्रसाद मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...