आगरा, अगस्त 30 -- रामबाग चौराहा पर अव्यवस्थाएं हावी हैं। वाहन चालक यहां हर समय लगने वाले जाम से परेशान हैं। चौराहे पर अवैध वसूली की तमाम शिकायत होने के बावजूद कार्रवाई नहीं की जा रही। सवारी भरने को लेकर मारामारी रहती है। ऑटो एवं अन्य वाहन चालकों के बीच आए दिन मारपीट होती है। कुछ लोग तो इसे जंगल राज की संज्ञा देते हैं। इससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी है। संवाद कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने आपके अखबार हिन्दुस्तान में अपनी परेशानियां बयां की। चौराहे पर अभियान चलाकर हर एक अतिक्रमण को हटाने की मांग की। कहा कि चौराहे पर बेहतर ट्रैफिक प्लान लागू किए जाने की जरूरत है। तभी यातायात व्यवस्था सुधरेगी। उन्हें जाम से निजात मिल पाएगी। रामबाग की गिनती शहर के प्रमुख चौराहों में होती है। इस चौराहे से वाहनों की आवाजाही निरंतर होती रहती है। यह चौराहा आगर...