बगहा, जून 14 -- योगापट्टी/ मधुबनी, एसं। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को योगापट्टी व मधुबनी प्रखंड में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक की गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं को पार्टी की मजबूती के लिए कई प्रकार के निर्देश दिए गए। लौरिया विस के योगापट्टी के फतेहपुर चौक पर अदिति उत्सव भवन में विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आमिलाला रविदास ने की। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद एवं बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर ई. रामजी गौतम और केन्द्रीय प्रभारी अनिल कुमार रहे। ई.रामजी गौतम ने कहा कि बिहार में अब बहुजन समाज पार्टी की भागीदारी के बिना सरकार नहीं बनेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी की सरकार बनने पर छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी। सरकारी जमीनों का वितरण बहुजन समाज में होगा। केन्द...