संभल, मार्च 6 -- प्लास्टिक मुक्त समाज की दिशा में जिला प्रशासन ने एक अनूठी पहल करते हुए 'बर्तन बैंक' की शुरुआत की है। इस पहल का उद्देश्य सरकारी बैठकों, आयोजनों और सार्वजनिक कार्यक्रमों में सिंगल-यूज़ प्लास्टिक का उपयोग पूरी तरह से बंद करना है। इस कदम से न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि महिला स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का भी अवसर मिलेगा। इस पहल से स्वच्छता और स्वास्थ्य भी बेहतर होगा। बर्तन बैंक की शुरुआत महिला स्वयं सहायता समूहों के सहयोग से की गई है, जिससे न केवल प्लास्टिक कचरे को कम किया जाएगा, बल्कि महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने का अवसर भी मिलेगा। इस योजना के तहत, सरकारी बैठकों, धार्मिक अनुष्ठानों, भंडारों और अन्य आयोजनों में प्लास्टिक डिस्पोजल के बजाय बर्तन बैंक से किराए पर लिए गए स्टील क...