मधुबनी, मई 3 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। पीएम श्री टेकनाथ 2 उच्च विद्यालय कपिलेश्वर स्थान के प्रांगण में शुक्रवार को पांच दिवसीय भारत स्काउट और गाइड कार्यक्रम का समापन हुआ। प्रथम सोपान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिस्फी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रहिका प्रभाष ठाकुर, प्रबंध समिति सदस्य प्रभात रंजन के द्वारा विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर सम्मापन किया गया। विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य बच्चों के बीच शारीरिक, मानसिक, नैतिक, आध्यात्मिक व शैक्षणिक विकास कर देश का सुयोग्य नागरिक तैयार करना है। संस्था का मुख्य उद्देश्य बच्चों को चरित्रवान, निष्ठावान, अनुशासित, परोपकारी एवं सत्यवादी बनाना है। वहीं विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ. सुरेश प्रसाद ने कहा कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं मे...