सीतामढ़ी, अगस्त 15 -- शिवहर। जन सुराज दल द्वारा गुरुवार को शिवहर शहर के न्यू बस स्टैंड के पास बिहार बदलाव सभा का आयोजन किया गया। सभा में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में अपने बच्चों का चेहरा देखकर जनता का राज स्थापित करने के लिए वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि जब तक जाती और धर्म से ऊपर उठकर लोग अपने बच्चों के शिक्षा और रोजगार के लिए वोट नहीं करेंगे तब तक बिहार की स्थिति में सुधार नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जन सुराज आगामी विधानसभा चुनाव में जनता से विचार विमर्श कर सबसे पहले सभी विधानसभा क्षेत्र में अपना उम्मीदवार घोषित करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि अब तक बिहार का समुचित विकास नहीं हो सका है। जिस कारण राज्य हर क्षेत्र में पिछड़ा है। सभा का संचालन पार्टी के जिलाध्यक्ष रूपेश कुमार सिंह ने की तथा पार...