नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। महरौली में दशकों बाद पहली बार सदियों पुरानी 'फूलवालों की सैर' का आयोजन रद्द हो गया। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा अनुमति न मिलने से यह उत्सव, जो सांप्रदायिक सद्भाव का प्रतीक है, इस वर्ष आम बाग में नहीं सजा। इससे आयोजकों और स्थानीय लोगों में निराशा का माहौल है। अंजुमन सैर-ए-गुल फरोशां की महासचिव उषा कुमार ने कहा कि यह केवल हमारे लिए नहीं, बल्कि हर साल आने वाले हजारों लोगों के लिए निराशाजनक है। उत्सव की कमी से वर्ष अधूरा लग रहा है। संगठन 1961 से इसकी व्यवस्था कर रहा है। डीडीए ने जगह वन विभाग के अधीन बताकर अनुमति रोकी, जबकि विभाग ने भूमि डीडीए की बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...