सीतामढ़ी, नवम्बर 16 -- बाजपट्टी। संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा और पेंशनर समाज की रविवार को संपन्न बैठक में किसानों की समस्या सहित पेंशनर समाज के प्रखंड अध्यक्ष के चुनाव पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से हथिया नक्षत्र में हुई बारिश से धान की फसल को हुई क्षति के लिए किसानों को सरकार और प्रशासन से मुआवजे देने की मांग की गई। बैठक में हरिशंकर झा, रमेशचंद्र शर्मा, सुशीलचंद्र झा, कामेश्वर प्रसाद सिंह, रामवल्लभ सहनी, रामस्वार्थ महतो सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...