सीतामढ़ी, जुलाई 26 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बथनाहा प्रखंड के मध्य विद्यालय सिंगरहिया-1 में शुक्रवार को प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (पीबीएल) के तहत विज्ञान एवं गणित परियोजनाओं की प्रदर्शनी आयोजित की गई। विज्ञान शिक्षिका पुनीता वर्मा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी भी आयोजित हुई। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण अभिभावकों ने भाग लिया। मौके पर छात्र-छात्राओं ने मिसाइल मॉडल, सूक्ष्म बैक्टीरिया संरचना, वाटर प्यूरिफायर, पाचन तंत्र, घन-घनाभ, चर समीकरण, तथा ज्यामितीय आकृतियों जैसे नवाचारी प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया। बच्चों की वैज्ञानिक सोच, रचनात्मकता प्रस्तुतीकरण देखकर अभिभावक चकित रह गए। वहीं फीडबैक सत्र में ग्रामीणों ने खुलकर सरकारी विद्यालयों में हो रहे नवाचार की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि पहले वे केवल निजी स्कू...