लखनऊ, सितम्बर 11 -- वायुसेना के ग्रुप कैप्टन अंतरिक्ष यात्री डॉ. शुभांशु शुक्ला ने एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए एक दिन पहले हुए एकेटीयू के 23वें दीक्षांत समारोह का अनुभव साझा किया। इस समारोह में उन्हें राज्यपाल की ओर से डॉक्टर ऑफ साइंस (ऑनरिस कॉसा) की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया था। लखनऊ से लौटने के बाद शुक्ला ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'हर चुनौती एक लॉन्चपैड है और हर असफलता केवल हमारी इच्छाशक्ति को परखने वाली गुरुत्वाकर्षण शक्ति है। एक्स पर अपनी पोस्ट में उन्होंने एकेटीयू के छात्रों की प्रतिभा और ऊर्जा की सराहना की। लिखा, मैंने छात्रों में न केवल चमकते चेहरे देखे, बल्कि अपार प्रतिभा और जज्बा देखा, जो यह विश्वास दिलाता है कि भारत उनके लिए तैयार है और वे भारत के लिए तैयार हैं। उन्होंने अपने अंतरिक्ष मिशन के अनुभवों को सात हिस्सों में बांटा...