बागेश्वर, जून 7 -- मंत्रम संस्था ने एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत सिल्ली व भेटा गांव में वृहद पौधारोपण किया। इस मौके पर विभिन्न प्रजाति के दर्जनों पौधे रोपे गए। पौधारोपण की शुरुआत करते हुए पूर्व जिपंस जनार्दन लोहुमी ने कहा कि रोपित पौधे को अपनी संतान की तरह पालना होगा और माता-पिता की तरह उसकी सेवा करनी होगी। संस्था के अध्यक्ष मधुसूदन जोशी ने लोगों से विवाह, जन्मदिन आदि शुभ कार्यों पर अवश्य पौधारोपण करने की अपील की। उन्होंने लोगों से पर्यावरण के प्रति सजग रहने को कहा। कार्यक्रम में दर्जनों फलदार, छायादार पौधे रोपे गए। इस दौरान सचिव नवीन चंद्र जोशी, भगवत राणा, रमेश जोशी, योगेश लोहनी, पंकज परगाई, खजान लोहुमी, पवन लोहुमी, शेखर लोहुमी, पुष्कर सिंह करन कठायत आदि मौजूद थे। उधर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घिघारतोला में पौधारोपण किया गया। इस अ...