वाराणसी, अप्रैल 23 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। उत्तर प्रदेश सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन और शिक्षक महासंघ के पदाधिकारियों ने मंगलवार को शास्त्री घाट पर प्रदर्शन किया। इन्होंने सिविल सेवा नियमावली वापस कर पेंशनरों को आठवें वेतन आयोग के लाभों की परिधि में लाने की मांग की। धरना सभा में वक्ताओं ने कहा कि केन्द्र सरकार ने 25 मार्च को लोकसभा में पेश वित्त विधेयक की आड़ में सिविल सेवा नियमावली में संशोधन कर पेंशनरों में विभेद पैदा कर दिया गया है। इसमें एक जनवरी 2026 से पूर्व सेवानिवृत्त होने वाले पेंशनरों को आठवें वेतन आयोग के लाभों से वंचित रखने की कार्यवाही की गई है। इससे सरकार की मंशा साफ हो गई है कि वह पेंशनरों को भार समझती है। इस दौरान पेंशनरों के लिए महंगाई राहत का आदेश नहीं जारी करना भी सरकार की मंशा स्पष्ट कर रहा है। पें...