पूर्णिया, नवम्बर 4 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश के आलोक में सोमवार को श्रम अधीक्षक जगन्नाथ पासवान के नेतृत्व में श्रम विभाग पूर्णिया की टीम द्वारा शहर के विभिन्न बड़े प्रतिष्ठानों, ऑटोमोबाइल वर्कशॉप एवं व्यावसायिक संस्थानों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान श्रमिकों और नियोजकों को आगामी 11 नवंबर 2025 को होने वाले मतदान में भाग लेने हेतु प्रेरित किया गया। अभियान के दौरान अधिकारियों ने नियोजकों को यह भी निर्देश दिया कि वे मतदान दिवस पर श्रमिकों को सवैतनिक अवकाश दें, ताकि हर श्रमिक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। इस संदर्भ में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 135(ख) का उल्लेख करते हुए बताया गया कि मतदान दिवस पर श्रमिकों को वेतन सहित अवकाश देने का कानूनी प्...