झांसी, दिसम्बर 19 -- चिरगांव थाना का शुक्रवार को एसपीआरए अरविंद कुमार ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई व्यवस्था देखी। रजिस्टर चेक किया। अधिनस्थों को अपराधियों पर शिकंजा कसने व लगातार बढ़ाने के निर्देश दिए। थाना परिसर में दिन में पहुुंचे एसपी ग्रामीण को देख स्टॉफ में खलबली मल गई। आनन-फानन में उन्होंने महिला डेस्क पर जाकर जानकारी ली। वहां मौजूद पुलिस कर्मी से पूछताछ की। इसके बाद वह मालखाना, शस्त्र गृह गए। जहां असलहा के बारे में जानकारी ली। फाइल रजिस्टर चेक किया। लंबित पड़े मामलों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने थाने में मैस, रसोई घर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्था और दुरुस्त करने को कहा। निरीक्षण के बाद एसपी ग्रामीण ने चौकीदारों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि थाने से सूखे पेड़ हटाए जाए...