नई दिल्ली, मई 10 -- भारतीय एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु ने फिल्म शुभम के साथ प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रख दिया है। समांथा की ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। समांथा इस वक्त फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही में समांथा रुथ ने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे उनके पिता के निधन के कुछ घंटो के बाद ही उन्हें एक फैन के साथ तस्वीर के लिए मुस्कुराना पड़ा था। समांथा ने कहा कि जब वो फोटो के लिए मुस्कुरा रही थीं तो उन्हें एहसास हुआ कि नॉर्मल लोगों से लोग ऐसे मौके पर हंसने की उम्मीद नहीं करते हैं। समांथा ने जब फैंस के साथ क्लिक करवाई तस्वीर Galatta Plus के साथ खास बातचीत में समांथा ने बताया, "मैं कभी तस्वीरों के लिए मना नहीं करती हूं क्योंकि ये वो लोग हैं जिन्होंने हमें वो बनाया है जो आज हम हैं। मुझे याद है हाल ही में दिसंबर में मुझे सुब...