मुजफ्फरपुर, मई 3 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मुजफ्फरपुर क्लब में 18 मई को 'जागृत संस्था की ओर से जातीय गणना पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इसमें डॉ अनिल चमरिया संपादक जन मीडिया एवं मास मीडिया के अलावा दिल्ली विवि के प्रो जितेंद्र मीणा, नगालैंड विवि के प्रो दीपक भास्कर रहेंगे। सेमिनार में मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव जातीय जनगणना एवं आरक्षण के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डालेंगे। राष्ट्रीय सेमिनार के अध्यक्ष प्रो विजय कुमार रजक ने कहा कि भारत में सामाजिक न्याय, नीतिगत सुधार और राजनीतिक प्रतिनिधित्व के लिए जातीय गणना की जरूरत महसूस की जा रही है। पारदर्शिता के साथ की गई जातीय गणना समावेशी विकास की दिशा में सहायक हो सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...