समस्तीपुर, नवम्बर 3 -- विभूतिपुर। बिहार में एक भी कल कारखाने नहीं खुले जिसके कारण यहां के मजदूरों का पलायन जारी है। डबल इंजन की सरकार सभी मामलों में विफल है। इसलिए सांप्रदायिकता और जातिवाद से लड़ने के लिए शिक्षा, रोजगार, सिंचाई आदि सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए और बिहार से पलायन रोकने के लिए बिहार में महागठबंधन समर्थित उम्मीदवारों को वोट करें। विभूतिपुर से प्रत्याशी अजय कुमार को सभी लोग वोट दें। उक्त बातें प्रखंड के जेपीएनएस नरहन हाई स्कूल मैदान में आयोजित एक महती चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य सह पूर्व सांसद मो. सलीम ने सोमवार को कही। उन्होंने कहा कि आज देश में आर्थिक विषमता बढ़ रही है। भूखमरी, बेरोजगारी की समस्या हमारे देश में सबसे अधिक है। सभा की अध्यक्षता मिथलेश सिंह ने की। सभा को माकपा केन्द्रीय कमेटी सदस्य अव...