बगहा, सितम्बर 29 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय । सनातन संस्कृति की सबसे बड़ी विशेषता उसके पर्व और त्योहार हैं।दशहरा का त्योहार हमें मूल्यों सहित आचरण करने और मानवता को जन-जन तक फैलाने का संदेश देता है।उक्त बातें एमजेके कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरके चौधरी ने रविवार को शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर योग क्लबके द्वारा आयोजित ह्ल पर्व, पवित्रता और मानवता ह्ल पर एक दिवसीय विचार गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होने कहा कि पर्व का मूल आधार मन की पवित्रता है और पवित्र मन हमेशा मानव कल्याण की हीं बात करता है। विषय प्रवेश कराते हुए कार्यक्रम के संयोजक और हिन्दी-विभाग के प्राध्यापक डॉ.राजेश कुमार चंदेल ने कहा कि सनातन संस्कृति के सारे पर्व और त्योहार हमारी भारतीय ज्ञान परंपरा के हीं वाहक हैं जिनका मूल उद्देश्य मनुष्य के भीतर धर्मानुसार आचरण और मानवता...