अल्मोड़ा, मई 14 -- अल्मोड़ा। ग्रीन हिल्स ट्रस्ट की ओर से शारदा पब्लिक स्कूल में 'पर्यावरण की पाठशाला कार्यक्रम हुआ। संस्था की सचिव डॉ. वसुधा पंत ने ग्लोबल वार्मिंग, जलवायु परिवर्तन आदि की जानकारी दी। इससे जल स्त्रोतों नदियों पर पड़ रहे प्रभाव के बारे में बताया। कहा कि इसके निदान के लिए सभी छात्र-छात्राओं को अपनी पर्यावरणीय चेतना को जागृत करना होगा| उन्होंने बच्चों से पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...