मोतिहारी, अक्टूबर 4 -- पहाड़पुर। परसौनी पंचायत के वार्ड नंबर तीन भटोली गांव में नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वर्चुअल लोकार्पण के साथ ही भाजपा विधायक सुनील मणि तिवारी ने विधिवत उद्घाटन किया। साथ ही कमालपीपरा पंचायत में पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास किया।इस दौरान विधायक श्री तिवारी व भाजपा जिलाध्यक्ष पवन राज ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि ग्रामीणों को अपने पंचायत में एक ही छत के नीचे सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिया जा सके। प्रखंड मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। ग्राम पंचायत का कार्यालय पंचायत सरकार भवन में ही संचालित होगा।पंचायत सरकार भवन में सभी विभागों के प्रखंड स्तर के अधिकारी व कर्मचारी निर्धारित दिन को उपस्थित रह कर सभी कार्यों का निबटारा करेंगे।मौके पर पूर्व मुखिया जनार्दन मिश्रा,कमाल पिपरा पंचायत ...