अल्मोड़ा, फरवरी 20 -- भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी ) के सदस्यों ने गुरुवार को राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। सदस्यों ने अरबपतियों पर चार प्रतिशत संपदा कर लगाने, कॉरपोरेट टैक्स बढ़ाने, कृषि उत्पादों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी देने, नेशनल पॉलिसी फ्रेमवर्क ऑन एग्रीकल्चर मार्केटिंग के मसौदे को वापस लेने, सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों के निजीकरण पर रोक लगाने, बीमा क्षेत्र में सौ फीसदी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को वापस लेने, मनरेगा की आवंटन में 50 फीसदी बढ़ोतरी, शहरी रोजगार गारंटी कानून लाने आदि की मांग की। यहां अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की राज्य अध्यक्ष सुनीता पांडे, अखिल भारतीय नौजवान सभा के प्रांतीय अध्यक्ष युसुफ तिवारी, योगेश टम्टा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...