वाराणसी, सितम्बर 13 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। 'नो हेलमेट-नो फ्यूल अभियान के तहत परिवहन विभाग के अफसर शनिवार को सड़कों पर उतरे। इस दौरान सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सुधांशु रंजन और यात्रीकर अधिकारी अखिलेश पांडेय ने 50 दोपहिया वाहनों का चालान किया। दरअसल, एक से 30 सितम्बर तक 'नो हेलमेट-नो फ्यूल अभियान चलाया जा रहा है। इसमें अब तक करीब 300 वाहनों का चालान किया जा चुका है। जबकि दर्जन भर पेट्रोल पम्प संचालकों को जिला पूर्ति अधिकारी के माध्यम से नोटिस भी जारी किया गया है। शनिवार को भी यह अभियान जारी रहा। इस दौरान सुरक्षित यातायात के लिए परिवहन अधिकारियों ने कार्रवाई करने के साथ ही दोपहिया वाहन सवारों को गाड़ी चलाते समय हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया। एआरटीओ (प्रवर्तन) सुधांशु रंजन ने पेट्रोल पम्प संचालकों से भी अपील की है कि व...