गिरडीह, सितम्बर 14 -- सियाटांड़। शनिवार को जमुआ अंचल-2 के उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय शहरपुरा में पर्यावरण जागरूकता को लेकर बच्चों द्वारा 'नीम की देवी' नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। बच्चों ने कार्यक्रम के माध्यम से पौधरोपण के प्रति लोगों को जागरूक करने की कोशिश की। मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक अमित कुमार त्रिपाठी, वरिष्ठ शिक्षक पवन कुमार वर्मा, अनिल कुमार, मो. साजिद हुसैन, नेतलाल यादव, विनोद महतो, देवेंद्र कुमार वर्मा, लिपिक प्रवीण कुमार वर्मा, कलाकारों में मालिक की भूमिका में धीरज पासवान और लकड़हारों में नवीन कुमार, केशव कुमार, बबलू कुमार, नीरज कुमार, देवी की भूमिका में पल्लवी कुमारी सहित विद्यालय के दर्जनों विद्यार्थी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...