नई दिल्ली, अगस्त 14 -- सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को बताया गया कि यमन में हत्या के आरोप में मौत की सजा पाने वाली भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को 'तत्काल कोई खतरा नहीं है। मामले की सुनवाई आठ सप्ताह बाद सूचीबद्ध की गई। प्रिया को कानूनी सहयोग दे रहे याचिकाकर्ता संगठन 'सेव निमिषा प्रिया इंटरनेशनल एक्शन काउंसिल' के वकील ने न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की पीठ से मामले को स्थगित करने का अनुरोध किया। वकील ने कहा कि बातचीत चल रही है। फिलहाल कोई तत्काल खतरा नहीं है। कृपया इसे चार सप्ताह के लिए स्थगित कर दें। उम्मीद है कि उस समय तक सब कुछ ठीक हो जाएगा। इस पर पीठ ने कहा कि इस मामले को आठ सप्ताह बाद सूचीबद्ध किया जाए। याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि अगर कोई जरूरत हुई तो वह शीर्ष अदालत के समक्ष मामले का उल्लेख करेंगे। शीर्ष अदालत उस याचि...