नई दिल्ली, अगस्त 1 -- दोस्ती का रिश्ता बड़ा प्यारा होता है, जिसमे कोई लेनदेन नहीं होता। बचपन से लेकर बड़े होने तक कहीं ना कहीं कोई दोस्त बनता है। जो बड़ा ही अजीज होता है। फ्रेंडशिप डे पर अपने उन्हीं दोस्तों के नाम प्यारा सा स्टेटस लगाना है या दोस्ती की शुभकामना भेजनी है, इन ब्यूटीफुल लाइंस को जरूर नोट कर लें। अगस्त महीने के पहले संडे को फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट किया जाता है। तो अपने खास दोस्तों को दिल से विश करें। 1) एक प्यारा सा दिल जो कभी नफरत नहीं करता, एक प्यारी सी मुस्कान जो कभी फीकी नहीं पड़ती, एक एहसास जो कभी दुख नहीं देता और, एक रिश्ता जो कभी खत्म नहीं होताहैप्पी फ्रेंडशिप डे 2) नजर हमारी, नजर तुम्हारी, नजर ने दिल की नजर उतारी, नजर ने देखा, नजर को ऐसे कि, नजर ना लगे इस दोस्ती को हमारीहैप्पी फ्रेंडशिप डे 3) मिल जाता है दो पल का सुकून...