काशीपुर, जनवरी 19 -- काशीपुर। 18 ग्राम प्रधानों के नेतृत्व में आए किसानों ने सोमवार को मेयर दीपक बाली के जरिए से सीएम को ज्ञापन भेजा। कहा कि उन्हें मार्च माह में धान की फसल बोने की स्वीकृति मिलती है, लेकिन इस बार बरसात अधिक होने से किसानों को बहुत नुकसान हुआ है और उनकी फसल बेकार हो गई। उन्होंने इस माह से ही धान की फसल बोने की अनुमति दिलाने की मांग की है। यहां ग्राम प्रधान इकरा हसन, कमलजीत कौर, हरमन, देवेंद्र सिंह, पिंकी, अमृत विर्क, जसपाल सिंह जस्सी, शेर सिंह, गगनदीप सिंह, सतीश कुमार, हरजिंदर सिंह, बबलू चौधरी, बलबीर सिंह, सांसद प्रतिनिधि एवं पार्षद विजय बोबी, सोनू बाजवा, हरजीत सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...