गिरडीह, अक्टूबर 13 -- गिरिडीह। सिखों के चौथे गुरू गुरू रामदास जी महाराज का 491वां प्रकाश पर्व रविवार को स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में धूमधाम से मनाया गया। प्रकाश पर्व को लेकर गुरुद्वारा परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया था। इस दौरान बीते 15 दिनों से चल रहे सहज पाठ का समापन हुआ। स्थानीय रागी जत्था भाई सतनाम सिंह व उनकी टीम के द्वारा कई शबद कीर्तन प्रस्तुत किए गए। 'धन धन गुरू रामदास गुर जिन सिरिया तिन सांवरिया जैसे कई शबद कीर्तन से सात संगत निहाल हो गई। प्रकाश पर्व को लेकर गुरुद्वारा गुरू सिंह सभा गिरिडीह के प्रधान डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया ने बताया कि गुरु रामदास जी महाराज का जीवन सिख समाज के प्रति पूरी तरह से समर्पित रहा। वे सिख समाज के प्रचार में जुटे रहे। उन्होंने अमृतसर में जमीन की व्यवस्था कराकर स्वर्ण मंदिर का निर्माण करा...