गिरडीह, मार्च 18 -- गिरिडीह। भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव ने कहा कि घोड़थम्बा उपद्रव मामले में दोषियों को चिन्हित करके प्रशासन कार्रवाई करे। कहा कि हेमन्त सरकार कहती है कि हम उपद्रवियों और पत्थरबाजों को कड़ी से कड़ी सजा देकर हम जमीन में गाड़ देंगे। हेमन्त सोरेन से निवेदन है कि घोड़थम्बा घटना पर अपनी हिम्मत दिखाए और जो पत्थरबाज हैं वैसे दोषियों को चिन्हित करके जमीन में गाड़ने का काम करें। अन्यथा भाजपा सड़क से लेकर सदन तक आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...