नई दिल्ली, जुलाई 5 -- हम अक्सर इंटरव्यू में सुनते हैं कि सांवले रंग की वजह से एक्ट्रेसेस को काम मिलने में काफी दिक्कतें आती थी। लेकिन आज डस्की यानी सांवले रंग वाली एक्ट्रेसेस को काफी पसंद किया जाता है। इस लिस्ट में बॉलीवुड में काजोल, रेखा, बिपाशा बसु, राधिका आप्टे और प्रियंका चोपड़ा जैसे कई नाम शामिल हैं, जिन्होंने अपनी अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता है। वहीं, अगर हम प्रियंका चोपड़ा की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का डंका बजाया। करियर के शुरुआत में प्रियंका बहुत दुबली थीं और उनका रंग काफी सांवला था। इसके लिए उन्हें करियर के शुरुआती दौर में काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। हाल ही एक्ट्रेस स्मिता जयकर ने देसी गर्ल को लेकर अपनी शुरुआती राय के बारे में बताया कि उन्होंने ने भी एक्ट्रेस को पहली बार देखते...