मुरादाबाद, अक्टूबर 1 -- नगर निगम शहरवासियों को लगातार सौगात दे रहा है। हनुमान वाटिका, स्पंदन, 5डी मोशन थिएटर, भूल भुलैया के बाद निगम ने कांठ रोड पर महात्मा गांधी का दांडी स्मॉरक बनवाया है। इसका निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है। दो अक्तूबर गांधी जयंती पर इसका विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। नमक कानून के खिलाफ ब्रिटिश शासन का विरोध करने के लिए किए गए गांधी जी के दांडी मार्च को प्रतिमाओं के जरिए दर्शाया गया है। बुधवार को दांडी मार्च पथ की तैयारियों को लेकर नगर निगम के प्रवर्तन दल के प्रभारी अविनाश गौतम, नईम हैदर टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार्य हर हाल में शाम तक पूरा करने के निर्देश दिए। नमक कानून के खिलाफ गांधी जी ने दांडी यात्रा 12 मार्च, 1930 को साबरमती आश्रम, अहमदाबाद से शुरू किया था। उन्होंने अपने 78 अनुयायियों के साथ इस ऐतिहासिक ...