मथुरा, अप्रैल 27 -- वार्ड नंबर 10 एवं 28 के अंतर्गत आने वाले औरंगाबाद क्षेत्र में करीब तीन सैकड़ा से अधिक दुकानें हैं। लेकिन यहां के व्यापारी एवं स्थानीय निवासी विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं। स्थानीय व्यापारी एवं निवासियों ने बताया कि बाजार में दोनों तरफ नाली नहीं हैं, जिसके कारण दुकानों एवं क्षेत्र का गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है। बारिश में स्थिति बदतर हो जाती है। सड़क पर जलभराव से मच्छर पनप रहे हैं तो वहीं संक्रमण का खतरा भी बना रहता है। मौसमी बीमारियां स्थानीय लोगों को घेर रही हैं। दुकानदार इससे तो प्रभावित है ही, इसके साथ ही औरंगाबाद बाजार में अतिक्रमण चरम पर है। हर दुकान के आगे ढकेल संचालित है। पूरे बाजार में ढकेलों, फड़ वालों ने बाजार को घेर रखा है। वहीं बाजार में जाम की समस्या मुख्य समस्याओं में से एक है। इस क्षेत्र में हर 5-10 म...