मोतिहारी, जुलाई 2 -- मोतिहारी, हिप्र.। दफादार चौकीदारों का हक दिलाकर रहेंगे। चाहे इसके लिये सड़क पर संघर्ष करना हो या कोर्ट का सहारा लेना हो। थाने के सबसे नीचले स्तर मेहनतकशों की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जायेगी। ये बातें बिहार राज्य दफादार-चौकीदार एसोसिएशन के अध्यक्ष राममोहन सिंह ने मंगलवार को नरसिंह बाबा मंदिर के प्रागंण में मंगलवार को बिहार राज्य दफादार, चौकीदार एसोसिएशन की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत चौकीदार व दफादारों के आश्रितों को सरकार बहाल करे। उन्होंने कहा कि एक नेता ने पटना में भड़काऊ भाषण देकर चौकीदारों का शक्ति प्रदर्शन कराया था। जिससे नराज होकर सरकार ने बैक डेट में आरक्षी विभाग के आलोक में चौकीदार और दफादारों को बर्खाश्त मान कर वेतन बंद कर दिया । जिसकी लड़ाई होईकोर्ट में एसोसिएशन लड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...