कौशाम्बी, मई 12 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। पिपरी थाने के मखऊपुर गांव निवासी रमेश कुमार पुत्र गुलाब ने बताया कि शुक्रवार शाम घरेलू विवाद को लेकर उनका छोटा भाई मिथलेश गाली गलौच करने लगा। विरोध करने पर उसने लाठी डंडे से उसे पीटने लगा। पति को बचाने पहुंची पत्नी उर्मिला को भी पीट दिया। पिटाई से उसका सिर फट गया और वह लहूलुहान हो गई। आसपास रहे लोगों ने बीच बचाव किया तो दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। घायलों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर घायलों को मेडिकल के लिए नेवादा पीएचसी भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...