सीतामढ़ी, अप्रैल 14 -- पुपरी। पुपरी में नीरव साहत्यि परिषद, प्रगतिशील लेखक संघ एवं हन्दिी-उर्दू एकता मंच के तत्वावधान में रविवार को साहत्यिोत्सव समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें पुपरी के ख्यातप्रिाप्त एवं दल्लिी सरकार के द्वारा मोहन राकेश से सम्मानित रामबाबू नीरव के कलम के रचित छठे उपन्यास तष्यिरक्षिता का लोकार्पण किया गया। स्वतंत्र शांडल्यि ने नीरव के व्यतत्वि पर प्रकाश डाला। वहीं रामबाबू नीरव ने अपने उपन्यास के कथ्य को प्रस्तुत किया। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. दशरथ प्रजापति थे। लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता वरष्ठि साहत्यिकार भगवती चरण भारती व संचालन डॉ. मीनाक्षी मीनल, यूएस करुणाकर, राहुल चौधरी और गौतम कुमार वात्स्यायन ने संयुक्त रूप से किया। इस कार्यक्रम में विशष्टि अतिथियों में डॉ. मनोज कुमार, नैना साहु, डॉ. उमेश कुमार शर्मा, डॉ...